IDBI बैंक ने बेची सिडबी की 1% हिस्सेदारी, नॉन कोर बिजनेस से निकलने की तैयारी - Highlight Investment Research

Breaking

We are Best advisory company and SEBI Registered Investment Adviser in India, We Provide sure shot call and 100% Research Based Calls to our clients.

Tuesday, 26 September 2017

IDBI बैंक ने बेची सिडबी की 1% हिस्सेदारी, नॉन कोर बिजनेस से निकलने की तैयारी

आईडीबीआई बैंक ने सिडबी की अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि बैंक ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी की यह हिस्सेदारी किस कीमत पर बेची गई है। बैंक ने बताया की उसने ये फैसला नॉन कोर बिजनेस से बाहर होने के चलते लिया है। स्टेक सेल से मिले पैसों से IDBI को ज्यादा कैपिटल बेस मिलेगा 


 आईडीबीआई ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने 22 सितंबर को 53,19,220 शेयर बेचे थे, जो सिडबी की 1 फीसदी पेडअप कैपिटल के बराबर हैं। हालांकि बैंक ने खरीददार का नाम नहीं बताया। बता दें कि नॉन कोर बिजनेस से बाहर आने पर हुए नुकसान से उभरने के लिए IDBI बैंक ने साल की शुरुआत ही स्टेक बेचने का अपना प्लान बनाया था।

No comments:

Post a Comment