आईडीबीआई बैंक ने सिडबी की अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि बैंक ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी की यह हिस्सेदारी किस कीमत पर बेची गई है। बैंक ने बताया की उसने ये फैसला नॉन कोर बिजनेस से बाहर होने के चलते लिया है। स्टेक सेल से मिले पैसों से IDBI को ज्यादा कैपिटल बेस मिलेगा
आईडीबीआई ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने 22 सितंबर को 53,19,220 शेयर बेचे थे, जो सिडबी की 1 फीसदी पेडअप कैपिटल के बराबर हैं। हालांकि बैंक ने खरीददार का नाम नहीं बताया। बता दें कि नॉन कोर बिजनेस से बाहर आने पर हुए नुकसान से उभरने के लिए IDBI बैंक ने साल की शुरुआत ही स्टेक बेचने का अपना प्लान बनाया था।
No comments:
Post a Comment