भारत, जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए अगले 10 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है। ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म HSBC का कहना है कि इसके लिए भारत को लगातार रिफाॅर्म्स पर काम करते रहना होगा और सोशल सेक्टर में ज्यादा ध्यान देना होगा। एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और कॉन्ट्रेक्ट इन्फोर्समेंट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ भारत को हेल्थ और एजूकेशन सेक्टर में भी निवेश बढ़ाना होगा, जो अभी जरूरत के हिसाब से नहीं है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत 2028 तक भारत 7 ट्रिलियन (7 लाख करोड़ डॉलर) की इकोनॉमी होगा, जबकि उस वक्त जर्मनी 6 ट्रिलियन डॉलर और जापान 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगा। इस वक्त भारत 2.3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है। इस तरह यह दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी है।
रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी के चलते भारत की इकोनॉमी इस साल 7.1 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो बाद में भी बढ़ सकती है। इसमें कहा गया है भारत तेजी सुधार के रास्ते पर है, लेकिन इससे हटना उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
No comments:
Post a Comment